UP BOARD CALENDAR 2025-26
लखनऊ, । माध्यमिक शिक्षा परिषद ने माध्यमिक स्कूलों का शैक्षिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होंगी जबकि 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में ली जाएंगी।![]() |
| UP BOARD CALENDAR 2025-26 |
पहली अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डा. महेन्द्र देव की ओर से जारी इस कैलेण्डर के अनुसार मई के द्वितीय सप्ताह में एवं जुलाई के अन्तिम सप्ताह में मासिक टेस्ट होगा। सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जाएंगी जबकि अक्तूबर के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में अर्द्धवार्षिक होगी। नवम्बर प्रथम सप्ताह तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट लिए जाएंगे जबकि दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में भी मासिक टेस्ट होगा।
इस बार सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि जनवरी के प्रथम सप्ताह तय की गई है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा जबकि 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड का आयोजन किया जाएगा।

