बच्चों की नामांकन स्थिति से अवगत कराएंगे बीएसए, 30 जुलाई को छह वर्ष पूरे करने वाले बच्चों का होगा नामांकन Students Nomination

Imran Khan
By -
0
बच्चों की नामांकन स्थिति से अवगत कराएंगे बीएसए, 30 जुलाई को छह वर्ष पूरे करने वाले बच्चों का होगा नामांकन

Nomination Status Basic Education Department

 नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं नामांकन की स्थिति पर भी सख्ती रहेगी। नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश पाने बच्चों का ब्योरा बेसिक शिक्षा विभाग को हर सप्ताह देना होगा। महानिदेशक शिक्षा ने शेड्यूल जारी कर बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट भेजने के आदेश बीएसए को दिए हैं। शिक्षा निदेशक का पत्र मिलने के बाद शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को आदेशों से अवगत कराया है। साथ ही स्कूल चलो अभियान सफल बनाने के आदेश दिए हैं। को

Nomination Status Basic Education Department
Nomination Status Basic Education Department

परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाने के साथ ही भोजन, कॉपी, किताबें ड्रेस आदि मुफ्त दी जाती है। इसके बाद भी बच्चों की संख्या स्कूलों में नहीं बढ़ पाती। गुजरे शैक्षिक वर्ष के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हुई। इसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर पहुंची। नामांकन की स्थिति को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने बीएसए को हर सप्ताह नामांकन की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है। कहा कि गांवों में स्कूल चलो अभियान को

सफल बनाते हुए अधिक से अधिक बच्चों को नामांकन किया जाए। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशक के पत्र की जानकारी से अवगत कराया है। है। कहा है कि हर सप्ताह वह नामांकन की स्थिति से अवगत कराएं। जिससे शासन को बच्चों के होने वाले नामांकन की स्थिति से अवगत कराया जा सके।

30 जुलाई को छह वर्ष पूरे करने वाले बच्चों का होगा नामांकन

इस बार शासन की ओर से कक्षा एक में प्रवेश लेने के लिए बच्चों की उम्र निर्धारित कर दी है। शिक्षा निदेशक ने बीएसए को भेजे पत्र में कहा है कि छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश न लिया जाए। जिन बच्चों की उम्र 30 जुलाई को छह वर्ष की हो रही है। उनका नामांकन किया जाएगा। साथ ही कहा है कि कम उम्र के बच्चों को बाल वाटिका में नामांकन किया जाएगा। इसके अलावा नामांकन के दौरान बच्चों का आधार लिया जाए। बच्चे का आधार नंबर न होने पर उनके अभिभावक का आधार नंबर दर्ज किया जाए। साथ ही बच्चे के परिवार का राशन कार्ड भी लिया जाए।

एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। स्कूलों में

स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें शिक्षा निदेशक के प्राप्त पत्र से भी अवगत करा दिया है।

- वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)