UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के कड़े इंतजाम, 24 लाख छात्र रजिस्टर्ड
UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं जारी है. सोमवार यानी 3 मार्च 2025 को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
बोर्ड द्वारा नकल मुक्त और सुचारू परीक्षा संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सुबह की पाली की परीक्षाएं
पहली पाली में निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
हाईस्कूल (कक्षा 10) - संस्कृत विषय
इंटरमीडिएट (कक्षा 12) - जीव विज्ञान और गणित
इंटरमीडिएट की गणित परीक्षा यूपी बोर्ड के लिए एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा मानी जा रही है, जिसे नकल मुक्त कराने के लिए सख्त व्यवस्थाएं की गई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्र
हाईस्कूल (संस्कृत) - 2,50,148 छात्र
इंटरमीडिएट (जीव विज्ञान और गणित) - 16,74,795 छात्र
कुल छात्रों की संख्या (सुबह की पाली): 19,24,943 छात्र
यूपी बोर्ड की दोपहर की पाली की परीक्षाएं
दूसरी पाली में निम्नलिखित परीक्षाएं होंगी:
हाईस्कूल - संगीत वादन
इंटरमीडिएट - चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक और रंजन कला
यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या
हाईस्कूल (संगीत वादन) - 2,880 छात्र
इंटरमीडिएट (चित्रकला से जुड़े विषय) - 4,33,763 छात्र
कुल परीक्षार्थी (दोपहर की पाली): 4,76,663 छात्र
सोमवार, 3 मार्च को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कुल 24,01,586 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम
यूपी बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इन सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और परीक्षाओं के सुचारू संचालन का आश्वासन दिया है.