परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह फरवरी, 2025 के वेतन आहरण हेतु Income Tax Entry "0.00" (शून्य) कराये जाने के सम्बन्ध में।

Imran Khan
By -
0

परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह फरवरी, 2025 के वेतन आहरण हेतु Income Tax Entry "0.00" (शून्य) कराये जाने के सम्बन्ध में।

विषयः परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह फरवरी, 2025 के वेतन आहरण हेतु Income Tax Entry "0.00" (शून्य) कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि जनपद बलरामपुर में परिषदीय शिक्षकों /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह जनवरी, 2025 का वेतन वार्षिक Income Tax कटौती करते दिनांक 15.02.2025 को आहिरत किया गया था। माह फरवरी, 2025 के वेतन से मात्र छूटे हुए लगभग 2-5% शिक्षकों की Income Tax कटौती की जानी है। इस हेतु बीआरसी स्तर से Annual Income Tax Activity के माध्यम से Income Tax "0" फीड करके डाटा लॉक कर दिया गया था, किन्तु परीक्षण में पाया गया कि सभी ब्लॉक मिलाकर लगभग 2000 शिक्षकों का Income Tax "0" नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में सही Income Tax Entry फीड किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है और माह के अन्तिम दिवस को वेतन लॉक करने की स्थिति में नहीं है। मैनुअल Income Tax Entry करके वेतन तैयार करने में काफी विलम्ब हो जायेगा, जबकि विगत माह भी वेतन विलम्ब से भुगतान हुआ था।

अस्तु आपसे सादर अनुरोध है कि जनपद बलरामपुर में पे रोल मॉड्यूल पर समस्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की Income Tax Entry "0.00" (शून्य) कराये जाने का कष्ट करें, जिससे समय से वेतन लॉक करके बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी प्रेषित किया जा सके।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)