यूपी को केंद्र के खजाने से 3.92 लाख करोड़, यह बजट मील का पत्थर साबित होगा बोले हमारे मुख्यमंत्री BUDGET 2025

Imran Khan
By -
0
यूपी को केंद्र के खजाने से 3.92 लाख करोड़, यह बजट मील का पत्थर साबित होगा बोले हमारे मुख्यमंत्री
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Teacher Android App Download Now

लखनऊ। आम बजट से यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, उद्योगों की स्थापना तेज होने के साथ अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और रोजगार के नए मौके बनेंगे। आम बजट से केंद्रीय करों व शुल्कों में राज्य की हिस्सेदारी, केंद्रीय योजनाएं, केंद्र सहायतित योजनाएं और राज्यों के लिए ब्याजमुक्त ऋण योजना मद से करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, पांच साल में 15 से 20 लाख लोगों को पीएम आवास योजना दो में मकान देने की तैयारी है। सभी जिलों में डे-केयर कैंसर सेंटरों की स्थापना के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ और वाराणसी में लाइट मेट्रो की राह भी खुलेगी।


37 हजार करोड़ अधिक मिलेंगे चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में केंद्रीय करों में यूपी को 218816.84 करोड़ रुपये आवंटित है। नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में केंद्रीय करों से 255172.21 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले 37 हजार करोड़ अधिक होंगे। इस वित्तीय वर्ष में भी यूपी को केंद्रीय करों से करीब 12 हजार करोड़ अधिक मिलेंगे।

यह बजट मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में सरकार ने हर वर्ग, खासतौर पर गरीब, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, जो उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, प्रधानमंत्री ने इसे ‘ज्ञान’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश विकसित बनेगा। वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की ओर ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)