UP School closed: ठंड के चलते लखनऊ में इस तारीख तक बंद किए गए स्‍कूल, क्‍या प्रयागराज में बढ़ाई गई छुट्टी?

Imran Khan
By -
0

UP School closed: ठंड के चलते लखनऊ में इस तारीख तक बंद किए गए स्‍कूल, क्‍या प्रयागराज में बढ़ाई गई छुट्टी?

UP School winter holidays extended: उत्‍तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भयंकर कोहरे और आए दिन हो रही बूंदा-बांदी और बारिश के चलते ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही।

मौसम विभाग ने शीतलहर और भयंकर कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के शीतलहर और तापमान में गिरावट के पूर्वानुमान के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी ने राजधानी के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों को आगामी 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।


बता दें दिसंबर महीने में लखनऊ के स्‍कूलों में जाड़े की छुट्टियां शुर हुईं थी लेकिन खराब मौसम के चलते इसके पहले डीएम ने लखनऊ के सभी स्‍कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया था। वहीं अब शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने नर्सरी से कक्षा आठ तक बच्‍चों के स्‍कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

कक्षा 9 से 12वीं के छात्र-छात्राओं की चलेगी ऑनलाइन क्‍लॉस

हालांकि, डीएम के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक छात्र-छात्राओं के सरकारी और गैर सरकारी स्‍कूलों को आदेश दिया है कि अगर संभव हो तो स्‍कूल इनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं। डीएम ने स्‍कूलों को ये आदेश बड़ी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्‍चों की बोर्ड परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम समाप्‍त कराने के उद्देश्‍य से दिया है। ताकि उनका परीक्षा से पहले पूरा पाठ्यक्रम पूरा हो सके। ऑनलाइन कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तकर रखने का आदेश दिया गया है।

क्‍या शिक्षकों और स्‍टॉफ की रहेगी छुट्टी?

लखनऊ डीएम के आदेश के अनुसार स्‍कूलों में ये छुट्यिां केवल छात्र-छात्राओं को दी गई है। शिक्षकों और स्‍कूल के अन्‍य स्‍टॉफ को स्‍कूल 15 जनवरी से जाना आवश्‍यक है।

प्रयागराज के स्‍कूलों को दिया गया ये आदेश

वहीं प्रयागनगरी में मकर संक्रांति पर यातायात की आवाजाही के मद्देनजर 15 जनवरी को सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की फिजिकल कक्षाएं स्थगित करने आ आदेश डीएम ने दिया है। उस दिन ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)