UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जानिये ये नई गाइडलाइन्स

Imran Khan
By -
0

UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जानिये ये नई गाइडलाइन्स

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से UP Board के 10वीं और 12वीं एग्जाम का आयोजन 24 फरवरी से किया जाएगा। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। वहीं परिषद ने बोर्ड एग्जाम के लिए डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसका पालन परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंट पर करना होगा।

इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतारने पर रोक लगा दी है।


बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को जूते-मोजे नहीं उतरवाएं जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और यूपी बोर्ड के सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।

इस जारी की गई गाइडलाइन्स में और भी महत्वपूर्ण बातें बताई गई है। जैसे परीक्षा के दौरान, परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। साथ ही CCTV कैमेर के जरिए परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं यूपीएमएसपी की ओर से शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए अन्य भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं। छात्र की मदद के लिए बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल विरोधी कानून को लागू किया गया है। ऐसे में छात्र एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर जाएं। अगर ये चीजें किसी भी परीक्षार्थी के पास से बरामद होता है, तो उसे तत्काल परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा और उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)