प्रधानाचार्यों से मांगी शिक्षकों की सूची, ड्यूटी से नहीं कटेंगे नाम UP BOARD EXAM DUTY

Imran Khan
By -
0

प्रधानाचार्यों से मांगी शिक्षकों की सूची, ड्यूटी से नहीं कटेंगे नाम

बागपत। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। फरवरी में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानाचार्यों से शिक्षकों की सूची मांगी है। प्रधानाचार्यों को 15 जनवरी तक कार्यालय में सूची देनी होगी और ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जो 12 मार्च को खत्म होंगी। इसके लिए जिले भर में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के तीस हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। इन कक्ष निरीक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पूरे विवरण के साथ अपलोड व अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार ही परीक्षकों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी है।
वहीं जो शिक्षक विद्यालय छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत हो चुके हैं, उनके नाम पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों का डाटा भी प्राथमिकता के साथ अपलोड करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की गलत सूचना पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना ने सभी प्रधानाचार्य को इसको लेकर निर्देशित किया है। प्रधानाचार्य 15 जनवरी तक शिक्षकों की सूची कार्यालय में जमा करा देंगे। इसके बाद सूची शासन को भेज दी जाएगी, ताकि फरवरी के पहले सप्ताह में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)