निपुण असेसमेंट टेस्ट में 79.68% बच्चे पास, आजमगढ़ टॉप-10 में
आजमगढ़। जिले के परिषदीय विद्यालयों में हुई निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) में 97.68 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं। परीक्षा में दो लाख 86 हजार 735 बच्चे शामिल हुए थे। इस परिणाम के बाद प्रदेश के टॉप-10 जिलों में आजमगढ़ शामिल है।
जिले को इस बार 8वां स्थान मिला है।
जिले के 2706 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा चार से कक्षा आठ के विद्यार्थियों की निपुण असेसमेंट टेस्ट कराया गा था। उक्त विद्यालयों में पंजीकृत तीन लाख 72 हजार 861 के सापेक्ष 2,86,735 छात्र-छात्राओं ने निपुण की परीक्षा दी थी।
परीक्षा से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को परखना था। शिक्षा गुणवत्ता में जिले के 79.68 फीसदी बच्चे पास हो गए, लेकिन करीब 20 फीसदी बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है।
बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि निपुण असेसमेंट टेस्ट की रैंकिंग जारी हुई है। जिले की काफी अच्छी स्थिति रही है। जिन विद्यालयों की स्थिति खराब है उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्य किया जाएगा।