School Timings : यूपी के इस जिले में बदल गया स्कूलों का समय, विंटर वेकेशन भी बढ़ा
School Timings : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध् नगर जिले (Noida) के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. जिले के सभी स्कूल 15 जनवरी से सुबह नौ बजे से खुलेंगे. जिलाधिकारी के निर्देश पर यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार की ओर से जारी किया गया है.
यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पर लागू होगा. स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश की एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय को भी भेजी गई है. यह कदम शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए उठाया गया है.
गाजियाबाद में छुट्टियां बढ़ी
गौतबुद्ध नगर जिले में स्कूल 15 जनवरी से ही खुल रहे हैं. जबकि गाजियाबाद जिले में स्कूलों में छु्टि्टयां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. यह कदम कड़ाके की ठंड और कोहरे के मद्देनजर उठाया गया है.
जिले के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद जिले के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था.