शीतलहर के चलते सुबह 10:30 से 3 बजे तक खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल Holiday Information

Imran Khan
By -
0

शीतलहर के चलते सुबह 10:30 से 3 बजे तक खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल

लखीमपुर। जिले में शीतलहर को देखते हुए डीएम के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। 15 जनवरी से सभी कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएँ या प्रयोगात्मक परीक्षाएं निर्धारित समय पर होनी हैं, वहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को पूर्व निर्धारित समय पर बुलाने की अनुमति होगी। यह छूट केवल इन दो कक्षाओं के छात्रों के लिए ही अनुमन्य होगी। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)