महाकुंभ से लौट रही भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्देश, आदेश जारी School Holiday

Imran Khan
By -
0

महाकुंभ से लौट रही भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्देश, आदेश जारी

प्रयागराज. महाकुंभ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. अब 5 फरवरी तक बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं. हालांकि प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी.

जारी आदेश के अनुसार जनपद वाराणसी में आवागमन और यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत 27.01.2025 से 05.02.2025 तक जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र में अवस्थित समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (क्रमशः राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड और अन्य समस्त बोर्ड) में अध्ययनरत छात्रो के लिए शिक्षण कार्य आनलाईन माध्यम से संचालित होंगे और छात्र-छात्राए अपने-अपने घर से उक्त तिथियों में पठन-पाठन का कार्य करेंगे.

आदेश में आगे लिखा है कि उक्त अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवं अन्य बोडों के सभी प्रायोगिक विषयो की प्रयोगात्मक परीक्षाए विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों में संचालित होंगे.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)