प्रदेश में वसंत पंचमी को अवकाश का दिन बदलने की मांग, इस जिले में पांच तक स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
उ प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ संघटनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर वसंत पंचमी अवकाश के दिनांक में संशोधन की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि अवकाश तालिका में वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी को है, लेकिन यह स्नान पर्व तीन फरवरी को घोषित है।
ऐसे में तीन फरवरी को अवकाश का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी अवकाश दो फरवरी के बजाय तीन फरवरी को घोषित करने की मांग की है।
तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ में परिवार के साथ स्नान व धार्मिक अनुष्ठान के लिए प्रदेश के सभी कर्मचारियों व शिक्षको के लिए तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी व प्रदेश सचिव संयुक्त मोर्चा दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू मान्यताओं में यह महाकुंभ 144 वर्षों बाद पड़ रहा है। ऐसे में आगे कई पीढ़ियों के लिए इसे देख पाना संभव नहीं होगा। इस ऐतिहासिक महाकुंभ में शामिल होने के लिए एसोसिएशन की इस मांग पर प्रदेश सरकार सकारात्मक विचार करे। संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की आगामी महत्वपूर्ण स्नान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा में सार्वजनिक अवकाश दिया जाए ताकि सभी लोग इस अवसर पर महाकुंभ में डुबकी लगा सकें।
कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई पांच फरवरी तक ऑनलाइन होगी
प्रयागराज महाकुम्भ के पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस आशय के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए हैं। उनके मुताबिक जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी।