"हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में
वर्ष 2024-25 में आयोजित किये जाने वाला एक दिवसीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा निम्नवत् है-
प्रथम चरण, आयोजन स्थल:- विकास खण्ड स्तर
➤ आयोजन दिनांक 20 से 25 जनवरी 2025 के मध्य किया जाये।
▶ प्रतिभागी (अधिकतम 150):- नोडल शिक्षक संकुल सदस्य, एस०आर०जी०, डायट मेंटर, नोडल अध्यापक (प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय), आंगनबाड़ी कार्यकत्री (को-लोकेटेड), सी०डी०पी०ओ०, सुपरवाइजर, ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, एस०डी०एम०, बी०डी०ओ०, ए०डी०ओ० पंचायत, प्रत्येक संकुल से 05 निपुण बच्चे (आयुवर्ग 5 से 8 वर्ष), अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि।
▶ आदर्श बालवाटिका मॉडल लर्निंग कार्नर एवं अन्य सामग्री टीएलएम आदि के साथ प्रदर्शनी।
द्वितीय चरण, आयोजन स्थल: जनपद स्तर
➤ आयोजन दिनांक 27 जनवरी 2028 से 01 फरवरी 2025 के मध्य किया जाये।
➤ प्रतिभागी (अधिकतम 250):- प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले: 01 नोडल शिक्षक, 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 सुपरवाइजर, 01 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रत्येक विकास खण्ड से 02 निपुण बच्चे अभिभावकों के साथ।
➤ अन्य प्रतिभागीः नोडल एस०आर०जी०, डायट मेंटर, जिला कार्यकम अधिकारी आईसीडीएस, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सी०डी०पी०ओ०, जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि।
➤ आदर्श बालवाटिका मॉडल लर्निंग कार्नर एवं अन्य सामग्री टीएलएम आदि के साथ प्रदर्शनी।