21 जनवरी को आयोजित होगी मासिक शिक्षक संकुल बैठक, देखें बैठक का एजेंडा Shikshak Sankul Meetings

Imran Khan
By -
0
21 जनवरी को आयोजित होगी मासिक शिक्षक संकुल बैठक, देखें बैठक का एजेंडा

समय अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। 

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि माह जनवरी, 2025 में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि - 

👉 मासिक शिक्षक संकुल बैठक दिनांक - 21 जनवरी 2025 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। 

👉 प्राथमिक विद्यालय एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये पृथक एजेंडा संलग्न है। तदनुसार संलग्न एजेंडा के अनुसार पृथक बैठकें आयोजित की जाएं। 

👉 शैक्षणिक सामग्री यथा हैंडआउट्स, प्रिंटरिच एवं किट्स तथा दीक्षा , पी एम ई विद्या चैनल तथा यू ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे प्रशिक्षण विडियोज का शिक्षण कार्य में प्रयोग किए जाने हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाए।

👉 डायट प्राचार्य,मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया जाये।

अतः निर्देशानुसार एजेंडा आधारित शिक्षक संकुल बैठक का उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

 







Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)