दिनांक 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस – 2025 को समारोहपूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी UTTAR PRADESH DAY

Imran Khan
By -
0
दिनांक 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस – 2025 को समारोहपूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी

यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनेगा, शासनादेश जारी 

दिनांक 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस – 2025 को समारोहपूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी  

लखनऊ। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। 

 उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन के तहत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2025, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी संस्थाओं में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। 

तिथिवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर यह भी कहा गया है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के उपलक्ष्य में देश की स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में अवगत कराया जाए। वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।

वहीं इसके अगले दिन 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व भी बताया जाए। साथ ही मतदाता शपथ दिलायी जाए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाए और राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का सामूहिक गायन किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाय।

 सुशासन के सिद्धान्तों (पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, अनुक्रियता, विधि का शासन, भागीदारी, समानता व समावेशिता, प्रभावशीलता और दक्षता) पर चर्चा परिचर्चा की जाए। सर्कुलर में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन पूरे कार्यक्रमों के वीडियों जीओ टैग्ड फोटोग्राफ्स निदेशालय के ई-मेल पर उपलब्ध कराते हुए निर्धारित लिंक में गतिविधि आयोजन की तिथि को अपरान्ह 4 बजे तक फीड जरूर करा दें।







Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)