12वीं तक के सभी स्कूल की छुट्टी दो दिन बढ़ाई गई, शिक्षकों को भी बड़ी राहत; डीएम का नया आदेश
शीत लहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय 11 जनवरी को खुलेंगे।
इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल अब 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व सभी विद्यालयों में नौ जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था।
अभी सताएगी सर्दी
आगरा में मौसम का सर्द मिजाज लोगों को सता रहा है। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि हुई। दोपहर में कुछ समय के लिए सूरज के दर्शन हुए लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। सर्द हवा से गलन और बढ़ी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने गहरा कोहरा छाने की आशंका व्यक्त की है। सर्दी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। 11 जनवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं।
ठिठुर रहे लोग
लगातार 8वें दिन ठंडी हवा ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। बुधवार को शहर का तापमान मंगलवार की तुलना में थोड़ा अधिक रहा। यह 14.5 डिग्री से बढ़कर 16.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन यह भी सामान्य से करीब 4 डिग्री नीचे रहा। न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह 9.9 से बढ़कर 10.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
