बच्चो को बड़ी राहत उत्तर प्रदेश में सर्दियों की छुट्टिया इस दिन से शुरू Winter Vacation

Imran Khan
By -
0

बच्चो को बड़ी राहत उत्तर प्रदेश में सर्दियों की छुट्टिया इस दिन से शुरू

Uttar Pradesh Winter Vacation : अबकी बार सर्दिया कुछ लेट आ रही है लेकिन धीरे धीरे ये अपना रंग दिखा रही है , अब पहाड़ो पर भी बर्फ गिर गयी है और उसका असर मैदानी इलाको पर भी देखने को मिल रहा है

 अभी दो दिन पहले बारिश हुई जिसके कारण पारा बहुत हद तक निचे गिर गया है, ऐसे में बच्चो को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है . इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है . आपको बता दे की इस बार विंटर वेकेशन 15 दिन का होगा क्योकि अबकी बार सर्दी पिछले साल के मुकाबले कुछ कम है .


उतर प्रदेश शिक्षा विभाग ने की छुट्टियों की घोषणा

वैसे तो हर बार सर्दियों की छुट्टिया 25 दिसम्बर से शुरू होती है लेकिन इस बार ये छुट्टिया 31 दिसम्बर से शुरू होगी और 14 जनवरी तक चलेंगी यानी की 15 दिन . लेकिन अगर सर्दी ज्यादा पड़ी तो ये छुट्टिया बढानी भी पड़ सकती है , इस बात की जाणारी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने कहा . उनका कहना है की मौसम के अनुसार ही अगली छुट्टियों के बारे में फैसला लिया जायेंगा .

कुछ जगह पर प्राइवेट स्कूल की छुट्टिया तो पहले से ही शुरू हो गयी है लेकिन सरकारी स्कूल में ये 31 दिसम्बर से ही शुरू होगी . आपको बता दे की जो ये 15 दिन की छुट्टिया पड़ेंगी ये पहली कक्षा से लेकर 8 कक्षा तक रहेंगी लेकिन 9 क्लास से लेकर 12 तक बच्चे स्कूल जायेंगे .

शिक्षा विभाग छुट्टियों का तरीका बदलने की तयारी में

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है की हम आपस में मंथन कर रहे है और भविष्य में छुट्टियों की रूप रेखा में कुछ बदलाव होगा .उनका कहना है की हर बार ये देखा गया है की जब सर्दियों की छुट्टिया ख़तम होती है तब ठण्ड ज्यादा पड़ती है और जिसके कारण बच्चो को स्कूल जाना पड़ता है . ऐसे में बच्चे बीमार हो जाते है इसलिए इस तरीके को बदलना बहुत ही ज्यादा जरूरी है .

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)