रसोइयों को नए साल से पहले ड्रेस की सौगात मिली है। शासन ने पीएम पोषण योजना के खाते में बजट भेज दिया है। अब प्रति रसोइया 500 रुपये उनके बैंक खाते में भेजने की तैयारी है। इस धनराशि से रसोइया खुद के लिए एक पोशाक खरीद सकेंगे।
जिले में 2,194 परिषदीय व अनुदानित स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाने को 5,558 महिला और पुरुष रसोइयां कार्यरत हैं। प्रति रसोइयां 500-500 रुपये की दर से जिले को 27 लाख 79 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। अब इस धनराशि को रसोइयों के खाते में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पैसे से महिला रसोइयां भूरे रंग की साड़ी और पुरुष रसोइयां भूरे रंग की पैंट व बादामी रंग की शर्ट खरीद सकेंगे। जिला समन्वयक (एमडीएम) संदीप यादव ने बताया कि अभी एक ड्रेस के लिए धनराशि प्राप्त हुई है। दिसंबर के अंत तक पैसा रसोइयों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि नए साल से रसोइयों को निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार ही विद्यालय में आना होगा।