परिषदीय स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाना सरकार की मंशा Basic Education Department

Imran Khan
By -
0

परिषदीय स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाना सरकार की मंशा

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 179 परिषदीय विद्यालयों का निपुण आकलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। यह आंकलन राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर डॉयट के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया। 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालय निपुण पाए गए।


डॉयट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सरकार की ओर से निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। विशेष जोर परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर है। इसके जरिए बच्चों को हिन्दी एवं गणित में निपुण किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक और दो के बच्चों का ऑनलाइन एप के जरिये आकलन किया गया है। मिशन के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने बताया कि जनपद के 13 ब्लॉकों के 179 विद्यालयों का आकलन कराया गया है। जिसमें हर्रैया के 44, परशुरामपुर 39, रामनगर 19, दुबौलिया 14, रुधौली 12, बस्ती सदर 11, गौर 10, कुदरहा और बनकटी आठ, साऊंघाट सात, विक्रमजोत चार, कप्तानगंज दो, सल्टौआ के एक विद्यालय शामिल हैं। अधिकांश विद्यालय निपुण पाए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)