कंपोजिट ग्रांट न खर्च करने वाले स्कूलों को नोटिस
प्रयागराज। जिन परिषदीय स्कूलों ने सालभर में कंपोजिट ग्रांट का एक भी रुपया खर्च नहीं किया है उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से नोटिस भेजी जा रही है। जनपद में ऐसे 86 परिषदीय स्कूल चिह्नित हैं।
अब सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह भी कहा गया है कि वास्तविक स्थिति को पोर्टल पर अपडेट किया जाए। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में पदीय कार्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण सभी के कार्य निष्पादन के संबंध में प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाते हुए अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।