जिले के 33 विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम
प्रयागराज , बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 2342 और प्रयागराज के 33 परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग पाठ्यक्रम के संचालन का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के तहत कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को कौशलयुक्त बनाने के लिए इंजीनियरिंग एंड वर्कशाप, एनर्जी एंड एन्वायरमेंट, एग्रीकल्चर नर्सरी एवं गार्डनिंग, होम एंड हेल्थ जोड़े गए हैं। इनका प्रशिक्षण देने लिए आउटसोर्स के माध्यम से तकनीकी अनुदेशकों को रखा जाएगा।प्रत्येक विद्यालय के लिए एक अनुदेशक का चयन होगा। चयनित अनुदेशकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच जिला स्तरीय समिति करेगी। इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी से नामित मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी होंगे। डायट प्राचार्य, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और दो विज्ञान विषय के प्रवक्ता सदस्य होंगे जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ साक्षात्कार से अभ्यर्थियों की दक्षता का भी आंकलन करेगी।