परिषद ने खबर का संज्ञान लेने के बाद इन स्कूलों के परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। इससे बच्चों एवं अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। परिषद ने लखनऊ में बनाए गए 126 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1.03 लाख बच्चे बोर्ड परीक्षा देंगे।
यूपी बोर्ड ने दो दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की थी। हिन्दुस्तान ने करीब दर्जन भर स्कूलों और परीक्षा केंद्रों की पड़ताल करके खबर प्रकाशित की थी। ये सूची सॉफ्टवेयर से तैयार की गई थी। जिसमें कई स्कूल और परीक्षा केंद्रों के बीच 20 किमी से अधिक दूरी थी। रहिमाबाद के स्कूल का परीक्षा केंद्र राजाजीपुरम और फैजुल्लागंज के स्कूल का केंद्र मलिहाबाद बना दिया था। कई अन्य स्कूलों के परीक्षा केंद्र 15 किमी से अधिक दूरी बनाए थे।
स्कूलों की ओर से करीब दर्जनभर आपत्तियां परिषद की वेबसाइट में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद ये केंद्र बदले गए। इसके अलावा परिषद ने मानक से ज्यादा दूर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है।