CBSE: सीबीएसई ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की, देखें लिस्ट; जानें वजह

Imran Khan
By -
0

CBSE: सीबीएसई ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की, देखें लिस्ट; जानें वजह

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में 27 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर काफी अनियमितताएं पाई गई। जिसके बाद उपस्थिति मानदंडों का पालन न करने पर राजस्थान और दिल्ली की 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी।


वहीं 6 स्कूलों की ग्रेडिंग कम कर दी है। इसमें 5 स्कूल राजस्थान और 16 स्कूल दिल्ली की शामिल हैं।

बता दें, सीबीएसई ने 3 सितंबर को आयोजित निरीक्षण कर आकलन किया कि क्या ये संस्थान बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, स्कूल में सभी छात्र रेगुलर आ रहे हैं। इन सभी बिंदुओं को लेकर जांच की गई।

9 से 12वीं तक के छात्रों की पाई गई अनुपस्थिति
जांच के बाद शैक्षिक मानकों को बनाए रखने के लिए, सीबीएसई ने उपस्थिति मानदंडों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी की है, इसकी जानकारी बुधवार, 6 नवंबर को एक अधिसूचना जारी कर बताया है। जिसमें बताया कि कक्षा 9 से 12 तक बड़ी संख्या में गैर-उपस्थित छात्रों के कारण इक्कीस स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इसके अलावा छह स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक से माध्यमिक स्तर तक डाउनग्रेड कर दिया गया है।

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 डेट शीट जल्द होगी जारी; यहां जानें महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान की मान्यता रद्द सीबीएसई स्कूलों की सूची

  • प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय - सीकर, राजस्थान-332001
  • लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल - कोटा, राजस्थान-325003
  • एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल - कोटा, राजस्थान-325003
  • शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल - कोटा, राजस्थान-324010
  • विद्या भारती पब्लिक स्कूल - सीकर, राजस्थान-332001

दिल्ली की की मान्यता रद्द सीबीएसई स्कूलों की सूची

  • खेमो देवी पब्लिक स्कूल - नरेला, दिल्ली-110040
  • विवेकानन्द स्कूल - नरेला, दिल्ली-110040
  • संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल - अलीपुर, दिल्ली-110036
  • पी डी मॉडल सेकेंडरी स्कूल - सुल्तानपुरी रोड, दिल्ली-110041
  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल - कंझावल, उत्तर पश्चिम दिल्ली -110081
  • राहुल पब्लिक स्कूल - राजीव नगर एक्सटेंशन, दिल्ली-110086
  • भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल - चंदर विहार, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली-110041
  • यू.एस.एम. सार्वजनिक सचिव. स्कूल - नांगलोई, दिल्ली-110041
  • आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल - बापरोला, नई दिल्ली-110043
  • हीरा लाल पब्लिक स्कूल - मदनपुर डबास, उत्तर पश्चिम दिल्ली-110081
  • बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल - मुंगेशपुर, दिल्ली-110039
  • एस.जी.एन. पब्लिक स्कूल - नांगलोई, दिल्ली-110041
  • एम डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल - नांगलोई, दिल्ली-678594
  • हंसराज मॉडल स्कूल - रोहिणी सेक्टर-21, दिल्ली-110086
  • के.आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल - ढांसा रोड, नई दिल्ली-110073
  • एम.आर. भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल - मुंडका, दिल्ली-110041

डाउनग्रेड किए गए सीबीएसई स्कूलों की सूची

  • आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन - नजफगढ़, नई दिल्ली-110043
  • बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल - निलोथी एक्सटेंशन, दिल्ली-110041
  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर - नरेला, दिल्ली-110040
  • चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल - उत्तर पश्चिम दिल्ली, दिल्ली-110041
  • ध्रुव पब्लिक स्कूल - जय विहार, नई दिल्ली-110043
  • नवीन पब्लिक स्कूल - नांगलोई, दिल्ली-110041

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)