परीक्षा के लिए बोर्ड ने बनाए 7657 केंद्र
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन निर्धारण करते हुए सूची जिलों को भेज दी है। जिलाधिकारी की ओर से गठित तहसील स्तरीय समिति से प्रमाणित/अपडेट विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर कुल 7657 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 257 केंद्र बनाए गए हैं। ये सूची सोमवार को सभी डीआईओएस कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी।चयनित परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची भेजते हुए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से जिले के सभी प्रधानाचार्यों की सूचना के लिए सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार कर दिया जाए।