बच्चों की बनेगी यूनिक आईडी, जन्म प्रमाण पत्र बनवाएंगे प्रधानाध्यापक UNIQ ID

Imran Khan
By -
0
बच्चों की बनेगी यूनिक आईडी, जन्म प्रमाण पत्र बनवाएंगे प्रधानाध्यापक

प्रतापगढ़। अब यदि अभिभावक ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह काम करना होगा।


क्योंकि, अब सभी बच्चों की यूनिक आईडी में जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करना है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।

जिले में संचालित सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिक आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। पोर्टल पर प्रधानाध्यापक यूनिक आईडी के लिए जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नंबर अपलोड करेंगे। जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा, उनका प्रमाण पत्र
प्रधानाध्यापक बनवाएंगे।

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार लिंक खाते में ही उनके लिए ड्रेस, बैग, जूते मोजे के लिए धनराशि भेजी जाती है। यूनिक आईडी में आधार व जन्म प्रमाण पत्र अपलोड न होने के कारण कई बच्चों के खाते में धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी बच्चों की यूनिक आईडी बनेगी, ताकि उनके खाते में रुपये भेजे जा सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)