इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर छात्र संख्या कम मिलने पर सभी एबीएसए का रोका वेतन
इंस्पायर अवार्ड कार्य में लापरवाही और बच्चों का ऑनलाइन आवेदन न कराए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। लक्ष्य के सापेक्ष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकन न होने पर अग्रिम आदेशों तक सभी के वेतन आहरण पर रोक लगाई है।
बीते माह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी, मंडल झांसी द्वारा ऑनलाइन समीक्षा इन्सपायर अवार्ड संबंधी प्रगति न्यून मिली थी। इस पर राज्य परियोजना निदेशक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी ने रोष व्यक्त किया है। इसके बाद विकासखण्ड के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 5-5 छात्र छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह के अन्दर कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन लक्ष्य के अनुरूप जिले में आवेदन नहीं कराए गए हैं। जिससे पंजीकरण की स्थिति अत्यन्त न्यून है। बीएसए चंद्र प्रकाश ने हीला हवाली पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा इन्सपायर अवार्ड पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का विद्यालय से लक्षित ऑनलाइन आवेदन न कराए जाने के संबंध में अग्रिम आदेशों तक सभी एबीएसए के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है। साथ ही बीएसए ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 5-5 छात्र छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पांच दिनों में करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
