45 इंचार्ज अध्यापकों को मिलेगा हेडमास्टर के समान वेतन Basic Education Department

Imran Khan
By -
0

45 इंचार्ज अध्यापकों को मिलेगा हेडमास्टर के समान वेतन

रामपुर। हेडमास्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे 45 और इंचार्ज अध्यापकों को हेडमास्टर के समान वेतन दिया जाएगा। रामपुर के 45 शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने बीएसए को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एक माह के भीतर इस आदेश का पालन कराने के आदेश दिए हैं।


जिले में तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां हेडमास्टर के पद पर शिक्षकों को हेडमास्टर की जिम्मेदारी सौंप रखी है, लेकिन उनको वेतन शिक्षक वाला ही दिया जा रहा है। इसको लेकर कुछ समय पहले शिक्षकों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इसको लेकर कई शिक्षकों के पक्ष में आदेश जारी किया था।
पिछले दिनों राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम से जुड़े गौरव गंगवार और अन्य 44 शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचियों द्वारा मांग की गई थी कि उन्हें प्रधानाध्यापक के समान वेतनमान व अन्य भत्ते दिए जाएं क्योंकि उनसे लगातार इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में एक प्रधानाध्यापक का कार्य लिया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश जारी किया है कि याचिका दायर करने वाले सभी 45 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के समान वेतन प्रदान किया जाए। इसके लिए सभी याचिका कर्ताओं को कोर्ट के आदेश की प्रति के साथ पुनः प्रत्यावेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चार सप्ताह के अंदर सौंपना होगा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दो माह के अंदर उस पर उचित आदेश पारित करना होगा। हाईकोर्ट के आदेश से इन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के अनुसार प्रधानाध्यापक का वेतन मिलने की संभावना बढ़ गई है।


संघ के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार व जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति पिछले 14 वर्षों व प्राथमिक विद्यालयों में पिछले आठ वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई है जबकि पदोन्नति की न्यूनतम समय सीमा पांच वर्ष है।


कोर्ट के आदेश का लाभ अमित पाल, बृजवीर सिंह, अनिल कुमार, पंकज पड़ालिया, पवन सक्सेना, राजेंद्र सिंह, मुकुल शर्मा, प्रताप सिंह, हरि सिंह, रूपकिशोर, नदीम अली, मोहम्मद रेहान, राजीव कुमार, नरेन्द्र नाथ पाठक, नरेन्द्र शर्मा, शारुल हसन, अमरीश कुमार, अनूप पटेल, वाणी सिन्हा, स्वाती अग्रवाल, रुशी खान, प्रियंका सक्सेना, सुम्बुल ज़बी, मीना गंगवार, मरियम बी, शयमा बी, मीना गंगवार, पिंकी गंगवार, ज्योति गंगवार, नीरू शर्मा, प्रीती पंवार समेत 45 शिक्षकों को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)