शिक्षकों ने मांगा एक - नवंबर को अवकाश
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने - मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक - नवंबर को शिक्षकों का अवकाश घोषित करने की मांग की है। गोवर्धन - पूजा वाले दिन लिखने-पढ़ने का कार्य नहीं किया जाता। बड़ी संख्या - में दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षक - त्योहार मनाने घर जाते हैं। छुट्टियों के बीच एक दिन के लिए वह कैसे विद्यालय आएंगे? ऐसे में अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।