दिवाली की छुट्टी पर पेंच, शुक्रवार को खुलेंगे माध्यमिक स्कूल
लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। दरअसल, 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार हैं। इससे
न सिर्फ बेसिक, बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। पर, एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। इस दिन कार्तिक अमावस्या है। शिक्षकों व अभिभावकों का कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दिवाली पर अपने घर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित की जाए।
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखकर एक नवंबर को छुट्टी घोषित करने की मांग की है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि छुट्टियां सरकारी कैलेंडर के अनुसार निर्धारित हैं। अभी एक नवंबर की छुट्टी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।