निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में Basic Education Department

Imran Khan
By -
0
निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में

जनपद बहराइच के कतिपय कारणों से निलंबित किए गए परिषदीय शिक्षकों,जिनकी जाँच पूरी होकर जाँच अधिकारी द्वारा आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जा चुकी है उनका बहाली आदेश अब तक जारी न करने व पोर्टल पर विभिन्न कारणों से अनुपस्थित शिक्षकों का स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जमा होने के बाद भी अब तक वेतन बहाली आदेश जारी न करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सवाल उठाया है तथा दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को पत्र देकर निलंबन/ वेतन बहाली आदेश जारी करने की मांग की है जिससे सभी के साथ ऐसे शिक्षकों का भी बोनस,डीए० व वेतन का भुगतान हो सके।

आनंद कुमार पाठक जिलाध्यक्ष
विजय कुमार उपाध्याय जिलामंत्री 
प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच

 

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)