जिले में 371 सरकारी स्कूल होंगे बंद, सर्वे पूरा Basic Education Department

Imran Khan
By -
0

बाराबंकी: 371 सरकारी स्कूल होंगे बंद, सर्वे पूरा

बाराबंकी। स्कूल में 50 से कम बच्चे व रोजाना 20 से 25 बच्चों की उपस्थिति... जबकि वेतन व रखरखाव पर हर माह करोड़ों का खर्च। जिले में ऐसे 371 सरकारी स्कूल हैं। ये स्कूल अब बंद किए जाएंगे।

इसकी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सर्वे पूरा कर स्कूलों को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट बना ली है। अब शासन के आदेश का इंतजार है।

जिले में 2624 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1790 प्राथमिक, 370 कंपोजिट व 474 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। कुछ स्कूलों में बच्चों के पंजीकरण में लगातार कमी आ रही थी। इसे लेकर शिक्षकों को चेतावनी व उन स्कूलों से जुड़े गांवों में विशेष अभियान चलाकर बच्चों का पंजीकरण करने की कवायद तीन साल तक हुई।

बैठकों में पेच कसे गए मगर बच्चों की संख्या नहीं बढ़ी। पिछले तीन माह में ताजा सर्वे व समीक्षा में 371 परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम बच्चों का पंजीकरण पाया गया। विभाग ने इन स्कूलों को चिह्नित करते हुए सूचीबद्ध कर लिया है। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि शासन से जैसा आदेश आएगा, वैसा किया जाएगा।

गणेशपुर में मात्र 15 बच्चे
बंकी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में मात्र 15 बच्चों का पंजीकरण है। ग्रामीणों के मुताबिक इस विद्यालय में कभी-कभार तो बच्चों का आना ही मुश्किल हो जाता है।


14 बच्चों का पंजीकरण, आते हैं केवल छह-सात
हैदरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंसारी में मात्र 14 बच्चों का पंजीकरण है। लोगों ने बताया कि हाजिरी की बात करें तो अक्सर ही छह या सात बच्चे ही आते हैं।

14 बच्चे... बुलाने के लिए घर जाते हैं शिक्षक
बंकी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर मजरे गोकुलपुर में भी मात्र 14 बच्चे ही पंजीकृत हैं। धान की रोपाई के समय तो बच्चों को बुलाने के लिए शिक्षकों को उनके घर जाना पड़ता है।

आसपास के दूसरे विद्यालयों में भेजे जाएंगे बच्चे
स्कूलों को बंद करके इनके बच्चों को आसपास के दूसरे विद्यालयों में भेजा जाएगा। ऐसा पहले भी हो चुका है। शहर के 11 स्कूलों को बंद करके अन्य स्कूलों में मर्ज कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)