अपार कार्ड में दर्ज होगा 12वीं तक के बच्चों का शैक्षिक ब्योरा APAR ID

Imran Khan
By -
0
अपार कार्ड में दर्ज होगा 12वीं तक के बच्चों का शैक्षिक ब्योरा

 कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बच्चों का अपार (ऑटोमेटिड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) कार्ड बनाया जाएगा इसमें बच्चों का पूरा शैक्षिक ब्योरा दर्ज किया जाएगा। 12 अंकों की इस यूनिक आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।

इसके बन जाने से एक क्लिक पर बच्चों का शैक्षिक रिकार्ड सामने आ जाएगा। जिले में कुल 532 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिसमे 335 प्राथमिक विद्यालय, 136 उच्च प्राथमिक व 64 कंपोजिट विद्यालय हैं। परिषदीय स्कूलों में लगभग 70 हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सैकड़ो माध्यमिक स्कूल संचालित हैं, जिनमे लाखों बच्चे अध्यनरत हैं। इन सभी बच्चों को अब अपार आईडी जारी की जाएगी। इसे आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। आधार कार्ड में बच्चों की विद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि, परीक्षा में हासिल की अंकों के अलावा अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां भी दर्ज की जाएगी। यह ब्योरा डिजीलॉकर में भी सुरक्षित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में बीएसए और डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपार कार्ड के लिए सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षकों की विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र भी लिया जाएगा। बीएसए गीता सिंह ने बताया कि जल्द अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

----

वंचित बच्चों का पता लगाना अब होगा आसान

अपार कार्ड के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों का पता लगाना आसान हो जाएगा। जिससे उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा अपार कार्ड का वन नेशन वन स्टूडेंट की तर्ज पर देश में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)