अब 169 परिषदीय स्कूलों में लर्निंग कार्नर को मिले 13 लाख 70 हजार Learning Corner

Imran Khan
By -
0
अब 169 परिषदीय स्कूलों में लर्निंग कार्नर को मिले 13 लाख 70 हजार 

अमेठी प्री प्राइमरी के बच्चों को मनोरंजन के साथ पढ़ाई से जोड़ने के लिए परिषदीय स्कूलों में संचालित को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र में लर्निंग कार्नर बनाया जा रहा है। लर्निंग कार्नर को चार श्रेणियों में बांटकर प्री प्राइमरी के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में संचालित 169 आंगनवाड़ी केंद्र (को लोकेटेड) में लर्निंग कार्नर स्थापित करने के लिए 13 लाख 70 हजार 590 रुपये की धनराशि भेज दी गई है। संबंधित विद्यालयों को निर्धारित सामग्री की खरीदारी कर उपभोग प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए है।



जिले में 1570 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे है। इनमें प्री प्राइमरी संचालित की जा रही है। प्री प्राइमरी के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लर्निंग कार्नर बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से रुचिकर एवं मनोरंजन युक्त पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को कक्षा एक के लिए तैयार करने किया जा रहा है। बच्चों को आसानी से समझ आ सके। इसके लिए लर्निंग कार्नर को चार श्रेणी क्रमशः लोडिंग कार्नर, आर्ट कार्नर, ब्लाक कार्नर व परफारमेंस कार्नर में विभाजित किया गया है। गत वर्ष 732 परिषदीय स्कूलों में लर्निंग कार्नर स्थापित किया गया था। द्वितीय चरण में शासन ने 169 परिषदीय स्कूलों का चयन कर प्रत्येक विद्यालय में 8110 रुपये के अनुसार कुल 13 लाख 70 हजार 590 रुपये धनराशि भेजी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)