डायट में नवाचार मेले के समापन में दिव्या त्रिपाठी को प्रथम स्थान Navachar Mela

Imran Khan
By -
0
डायट में नवाचार मेले के समापन में दिव्या त्रिपाठी को प्रथम स्थान

प्रयागराज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में नॉलेज शेयरिंग एवं नवाचार मेला का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ शुक्रवार को हुआ।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय सोरांव, द्वितीय स्थान सत्येंद्र कुमार चौधरी उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊआइमा, तृतीय स्थान एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा चतुर्थ स्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षु आयुष पांडे और राखी यादव को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 22 ब्लॉकों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों तथा डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक राम चेत ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया। निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस से प्रवक्ता रेखा राम व डॉ. रंजना यादव, जीजीआईसी कटरा से प्रवक्ता कल्पना व बीना गौतम शामिल रहीं।

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि नवाचार वह क्रिया है जो शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल बनाता है। यह बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव को शत प्रतिशत करता है। कार्यक्रम में समन्वयक प्रवक्ता ऋचा राय एवं निधि मिश्रा उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)