दिव्यांग बच्चों को मिल रही है स्कॉलरशिप, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई; फटाफट करें आवेदन Scholarship For Ph Candidates

Imran Khan
By -
0
दिव्यांग बच्चों को मिल रही है स्कॉलरशिप, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई; फटाफट करें आवेदन

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


इन छात्रवृत्ति से दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने सभी पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन करें।

कहां करें आवेदन?

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त निदेशक रणजीत सिंह ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रपोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और टाप क्लास छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (नेशनल स्कालरशिप पोर्टल) और इसके मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किए जा सकते हैं। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, जबकि पोस्ट-मैट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्तें भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी। योजना संबंधी विवरण, दिशा-निर्देश और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी छात्रवृत्ति संबंधी वेबसाइट www.scholarships.gov.in और www.depwd.gov.in पर भी उपलब्ध है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)