बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी दो सितंबर से जाएंगे हड़ताल पर Basic Education Department Strike

Imran Khan
By -
0
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी दो सितंबर से जाएंगे हड़ताल पर

लखनऊ। दो सितंबर से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्लास 1 से लेकर 3 तक सभी अधिकारी हड़ताल पर जाएंगे और अपनी हाजिरी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय पार्क रोड पर देंगे। ये निर्णय यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लिया है। मंगलवार को एसोसिएशन की ओर से बंगला बाजार स्थित पायनियर इंटर कॉलेज में अधिकारियों की ओर से अधिवेशन के आयोजन में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए।

इस मौके पर अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार ने कहा कि पुलिस की इकाई भ्रष्टाचार निवारण संगठन एंटी करप्शन की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। राजधानी हो या फिर अन्य जनपद सभी जगह अधिकारी एंटी करप्शन व विजलेन्स से डरे सहमे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हाल ही में एंटी करप्शन आगरा की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में फर्जी तरह से जेल भेजा गया है। इस तरह के
कई मामले अब तक हो चुके हैं। अब एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा इस तरह के कृत्य पर अगर रोक नहीं लगाई तो दो सितंबर से सभी अधिकारी जिला छोड़कर निदेशालय में बैठेंगे।


अपर मुख्य सचिव गृह से आज होगी मुलाकात

अधिवेशन के दौरान बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से मुलाकात का समय मांगा है। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार को मुलाकात के दौरान विभाग के अधिकांश संख्या में क्लास 1 के अधिकारी मौजूद रहेंगे।




पहली बार अधिकारियों के समर्थन में आए ये शिक्षक संगठन

■ माध्यमिक शिक्षक संघ प्रधानाचार्य परिषद राजकीय शिक्षक संघ त्तिविहीन शिक्षक संघ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)