31 अगस्त तक यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की बढ़ सकती है तिथि, प्रस्ताव शासन को भेजा गया UP BOARD PAREEKSHA FORM

Imran Khan
By -
0
31 अगस्त तक यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की बढ़ सकती है तिथि, प्रस्ताव शासन को भेजा गया

प्रयागराज : यूपी बोर्ड के विद्यालय कक्षा नौ व 11 में प्रवेश लेने और कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को एक मौका मिल सकता है। प्रवेश लेने और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त बीत जाने पर कई प्रधानाचार्यों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। छात्र हित में यूपी बोर्ड ने तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। अनुमति मिलने पर अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई जाएगी।




यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन अपलोड करने की समय सारिणी जारी की थी। इसके अनुसार कक्षा 10 व 12 में प्रवेश लेने एवं बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तक प्राप्त शुल्क कोषागार में जमा किए जाने की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपलोड किया जाना था। 


कुछ विद्यालय ओटीपी नहीं मिलने के कारण परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र- छात्राओं को विवरण अपलोड नहीं कर सके। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)