KVS and NVS Recruitment 2025 : अभ्यर्थियों की शिकायतों पर CBSE ने दिया जवाब

Imran Khan
By -
0

KVS and NVS Recruitment 2025 : अभ्यर्थियों की शिकायतों पर CBSE ने दिया जवाब

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केवीएस और एनवीएस की 2025 भर्ती के बारे में एक जरूरी सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि अधिसूचना 01/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

CBSE ने कहा है कि आवेदन करने वाला पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है और इसमें कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। यह सूचना उन लोगों के सवाल और शिकायतों का जवाब देने के लिए जारी की गई है। सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से कहा है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना 01/2025 को ध्यान से पढ़ें। अपने पढ़ाई के योग्यता को पद के लिए तय की गई योग्यताओं से मिलाएं और सही विकल्प चुनें। सही योग्यता चुनने पर ही आवेदन आगे बढ़ेगा। अगर गलत योग्यता चुनते हैं, तो आवेदन रुक जाएगा। यह तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि योग्यता का अंतर है।


इधर कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका भुगतान पोर्टल पर दिख नहीं रहा। CBSE ने बताया कि अगर भुगतान अपडेट नहीं होता है, तो दोबारा भुगतान करना होगा। पहले असफल हुए भुगतान की राशि एक हफ्ते के अंदर बैंक खाते में लौटाई जाएगी। बोर्ड ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, पैसा वापस होना तय है।

जानकारी के अनुसार अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)