बी.एड.योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के लिए 6 महीने का ब्रिज कोर्स हेतु ऑनलाइन शुरू, अप्लाई लिंक Brij course

Imran Khan
By -
0
बी.एड.योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के लिए 6 महीने का ब्रिज कोर्स हेतु ऑनलाइन शुरू, अप्लाई लिंक


https://bridge.nios.ac.in/


जिन शिक्षकों की नियुक्ति B.Ed. को वैध योग्यता मानकर 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच हुई है, उन्हें अपनी पात्रता बनाए रखने के लिए यह कोर्स करना अनिवार्य है।

यदि कोई शिक्षक इस कोर्स को निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं करता है, तो संबंधित शैक्षणिक प्राधिकरण (Educational Authorities) द्वारा दिए गए समय के बाद उनकी नियुक्ति अमान्य (Invalid) मानी जाएगी।

यह ब्रिज कोर्स अन्य किसी उद्देश्य या पद के लिए मान्य नहीं होगा, केवल उपर्युक्त अवधि में नियुक्त शिक्षकों के लिए ही लागू है।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)