राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर से State Teachers Award

Imran Khan
By -
0

राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर से

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवन मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन से लेकर पुरस्कार के लिए चरणबद्ध तरीके से चयन की प्रक्रिया एवं पुरस्कार वितरण की तिथि में भी संशोधन कर दिया है।


अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहली जून से 15 जून के बीच सम्पन्न कराने की जगह 15 नवम्बर से 05 दिसम्बर के बीच सम्पन्न कराई जाएगी। संशोधित समय सारणी गुरुवार को जारी कर दी गई है। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को सभी मंडलायुक्तों समेत स्कूल शिक्षा महानिदेशक, सभी जिलाधिकारियों व पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक के नाम सर्कुलर जारी किया गया है।

इसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर पर प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन कर मंडलीय समिति को प्रस्ताव ऑनलाइन प्रेषित करने की तिथि 6 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया है। तत्पश्चात 16 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मंडलीय समिति द्वारा पात्र अध्यापकों का चयन कर निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद 26 दिसम्बर से 4 जनवरी 2026 निदेशालय स्तरीय समिति द्वारा पात्र अध्यापकों का चयन कर राज्य चयन समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव किया जाएगा जबकि 5 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन की कार्रवाई की जाएगी। चयनित अध्यापकों को 14 जनवरी 2026 के बाद पुरस्कार वितरित किया जाएगा। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पुरस्कार की अर्हता रखने वाले शिक्षक अपने आवेदन पत्रों के साथ अपने सभी अभिलेख एवं उत्कृष्ट कार्यों का विवरण ऑनलाइन ही अपलोड करेंगे। उत्कृष्ट कार्यों से संबंधित 5 मिनट का वीडियो की अपलोड करना अनिवालरय है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)