UPSSSC ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब PET-2025 की हर जानकारी जेब में! UPSSSC PET Admit Card Download

Imran Khan
By -
0

UPSSSC ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब PET-2025 की हर जानकारी जेब में

UPSSSC PET Admit Card Download: उत्तर प्रदेश के लाखों प्रतियोगी छात्रों के लिए अब परीक्षा की तैयारी और जानकारी पहले से कहीं आसान हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अभ्यर्थियों के हित में डिजिटल क्रांति की शुरुआत करते हुए पहली बार आधिकारिक एंड्रॉएड एप लॉन्च किया है।

इस एप के जरिए पीईटी-2025 (Preliminary Eligibility Test) से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी।


6 और 7 सितम्बर को होगी पीईटी-2025 परीक्षा

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन संख्या-01/परीक्षा/2025 के अनुसार, पीईटी-2025 की लिखित परीक्षा 06 और 07 सितम्बर को प्रदेश के 48 जनपदों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा जनपदों की अग्रिम सूचना पहले ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की जा चुकी है।

अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु नई डिजिटल पहल

आयोग ने इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रक्रिया से जोड़ने के लिए कई नई सुविधाएँ शुरू की हैं।

1. एंड्रॉएड मोबाइल एप

  • गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
  • सीधे मोबाइल पर मिलेगा : परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएँ

2. ईमेल पर सूचना और एडमिट कार्ड लिंक

  • पहली बार आयोग ने अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना भेजी।
  • प्रवेश पत्र भी वेबसाइट, ईमेल और मोबाइल एप - तीनों माध्यमों से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

UPSSSC का कहना है कि इस डिजिटल पहल से परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुगम, पारदर्शी और त्वरित होगी। अभ्यर्थियों को अनावश्यक कठिनाइयों से राहत मिलेगी और समय तथा संसाधनों की बचत होगी। आयोग का यह भी लक्ष्य है कि भविष्य में इस मोबाइल एप में और सुविधाएँ जोड़ी जाएँ, ताकि एक ही मंच से अभ्यर्थी आवेदन से लेकर परिणाम तक की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)