SSC CGL के तहत 14582 पदों पर होगी भर्ती, एसएससी ने जारी की विभागवार संभावित रिक्तियों की सूची
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2025 के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कुल 14,582 रिक्तियों की संभावित सूची जारी की है। यह भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत होंगी। सीजीएल के 14,582 पदों पर हो रही भर्ती में अनारक्षित श्रेणी में 6183, एससी श्रेणी की 2167, एसटी श्रेणी की 1088, ओबीसी श्रेणी की 3721 और ईडब्ल्यूएस के 1423 पदों पर भर्ती होगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि राज्यवार और क्षेत्रवार रिक्तियां एसएससी द्वारा संकलित नहीं की जातीं, इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
एसएससी द्वारा सीजीएल-2025 की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया नौ जून से चार जुलाई 2025 तक हुई थी। आवेदन सुधार की विंडो नौ से 11 जुलाई तक खुली रही। अब उम्मीदवार परीक्षा की अगली प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के 48 विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। वित्त मंत्रालय के आधीन सीबीआइसी में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306 पद है।