69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी करने की मांग, अपर मुख्य सचिव से मिले, फिर भी नहीं बन पाई बात 69000 teachers Vacancy

Imran Khan
By -
0

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी करने की मांग, अपर मुख्य सचिव से मिले, फिर भी नहीं बन पाई बात


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी नहीं की जा रही है। पुलिस अभ्यर्थियों को बलपूर्वक ईको गार्डेन ले गई। दोपहर बाद इनकी अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से वार्ता हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला।



अभ्यर्थियों ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में अनियमितता के कारण आरक्षित वर्ग के काफी अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हैं। इस मामले की लंबी सुनवाई हाईकोर्ट में हुई और फैसला उनके पक्ष में आया लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण उसका पालन नहीं हुआ और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी पक्ष रखने से पीछे हट रही है।


हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करे और जल्द इस मामले का निस्तारण कराए। सुप्रीम कोर्ट में अब तक 20 से अधिक तारीख लगी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल व धनंजय गुप्ता ने बताया कि उनकी मंत्री से मुलाकात नहीं हुई। पुलिस उन्हें जबर्दस्ती उठाकर ईको गार्डेन ले गई।


वहीं पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी। किंतु अब यह केस अनलिस्टेड में चला गया है। अब यह नहीं पता है कि इसकी अगली सुनवाई कब होगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)