UGC NET Result 2025 यूजीसी नेट का परिणाम घोषित, 1.28 लाख लोग पीएचडी के लिए योग्य; कटऑफ भी हुई जारी

Imran Khan
By -
0

यूजीसी नेट का परिणाम घोषित, 1.28 लाख लोग पीएचडी के लिए योग्य; कटऑफ भी हुई जारी

UGC NET Result 2025

UGC NET Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज, 21 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) जून 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in.

पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UGC NET Result 2025
UGC NET Result 2025


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा चक्र के माध्यम से 1,28,179 उम्मीदवारों ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है। एनटीए ने नतीजों के साथ-साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी प्रकाशित कर दी है। स्कोरकार्ड और अंतिम उत्तरकुंजी, दोनों आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5,269 योग्य घोषित

परिणाम पीडीएफ के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 7,52,007 ने परीक्षा दी। इनमें से 5,269 को जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए अर्ह घोषित किया गया है। वहीं, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए कुल 54,885 को और पीएचडी के लिए कुल 1,28,179 को योग्य घोषित किया गया है।

कुल पंजीकरण10,19,751
परीक्षा में शामिल हुए7,52,007
जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य घोषित हुए5,269
सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य घोषित हुए54,885
केवल पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य घोषित हुए1,28,179

UGC NET Scorecard Download: यूजीसी नेट का स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार यूजीसी नेट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • "UGC NET June 2025 Scorecard" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • लॉग इन करने के लिए विवरण सबमिट करें।
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!