एडेड स्कूलों में खाली पदों की भर्ती तेज, DIOS को 5 अगस्त तक भेजनी होगी रिक्तियों की सूची Aided Madhyamik school Vacancy

Imran Khan
By -
0

एडेड स्कूलों में खाली पदों की भर्ती तेज, DIOS को 5 अगस्त तक भेजनी होगी रिक्तियों की सूची

Aided Madhyamik school Vacancy

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों (एडेड कालेज) में खाली पदों को भरने की तैयारी तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के स्कूलों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले सभी रिक्त पदों की जानकारी पांच अगस्त तक अनिवार्य रूप से भेज दें।


इन पदों की जानकारी वेतन वितरण अधिनियम-1971 के तहत पारित पहले वेतन बिल के आधार पर स्वीकृत पद के अनुसार देनी होगी। वर्ष 2022 में चयन आयोग द्वारा विज्ञापित पदों को इस सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। बाकी सभी वर्तमान रिक्तियों के साथ-साथ 31 मार्च 2026 तक संभावित रूप से खाली होने वाले पद भी शामिल किए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने मंगलवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जनपद समय सीमा के भीतर जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। यह काम सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। भर्ती के लिए भेजे जाने वाले रिक्त पदों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के पद शामिल हैं।

सभी जिलों को संस्थानवार, विषयवार, आरक्षण श्रेणी के अनुसार सभी पदों का ब्यौरा निर्धारित प्रोफार्मा में देना होगा। अगर किसी पद से जुड़ा मामला न्यायालय में लंबित है या विवादित है, तो उसे रिक्तियों की सूची में नहीं जोड़ा जाएगा।

शासन ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन जनपदों में इस कार्य की समीक्षा और निगरानी सुनिश्चित करें। जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना है। इसी कारण, सभी जिलों से रिक्त पदों की अद्यतन और स्पष्ट जानकारी मांगी गई है, ताकि इसे चयन आयोग को भेजा जा सके और समय पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!