बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए मास्साब, 20 शिक्षकों को नोटिस जारी Notice to Teachers

Imran Khan
By -
0

बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए मास्साब, 20 शिक्षकों को नोटिस जारी

Notice to Teachers

इटावा। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्थाएं देखने निकले बीएसए राजेश कुमार को शिक्षक ही गड़बड़ मिले। बुधवार को बीएसए ने चार विद्यालयों को निरीक्षण किया। इस बीच एक सहायक अध्यापक से बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो वह नहीं बता सके।

इसके साथ ही उन्हें चारों विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सहित एमडीएम में कमी मिली। इस पर बीएसए की ओर से 20 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बीएसए 9:55 बजे प्राथमिक विद्यालय लवेदी प्रथम पहुंचे। यहां उन्होंने सभी शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 28 बच्चों के सापेक्ष सिर्फ 12 बच्चे थे। एमडीएम में तहरी बन रही थी, जिसमें मानक के अनुरूप चावल का प्रयोग नहीं मिला।


विद्यालय में एक भी नवीन छात्र का नामांकन नहीं हुआ था। शैक्षिक गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। इस पर बीएसए की ओर से चारों शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया। 10:15 बजे बीएसए प्राथमिक विद्यालय लवेदी पहुंचे, यहां तैनात शिक्षिका विजय लक्ष्मी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। वहीं विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र बीते दो वर्ष से अनुपस्थित चल रहीं हैं।
विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक से बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम पूछा, तो वह नाम नहीं बता सके। 70 बच्चों के सापेक्ष 49 बच्चे उपस्थित मिले। यहां भी मिडडे मील में गुणवत्तायुक्त खाना नहीं बनता मिला। इस पर सभी छह शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए है। 10:35 पर बीएसए प्राथमिक विद्यालय इंगुर्री पहुंचे तो यहां नामांकित 105 बच्चों के सापेक्ष 72 बच्चे उपस्थित मिले।
यहां भी एमडीएम में खाना की गुणवत्ता व मात्रा का ध्यान नहीं रखा जा रहा था, जिस पर पांचों शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही बीएसए की ओर से प्राथमिक विद्यालय महनेपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ-सफाई व मिडडे मील की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं मिली। इसपर विद्यालय के पांचों शिक्षकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई।

वर्जन
चार विद्यालयों के निरीक्षण में सभी विद्यालयों में एमडीएम को लेकर गुणवत्ता व मानकों को ध्यान में नहीं रखा जा रहा था। साथ ही विद्यालयों की साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिली। सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. राजेश कुमार, बीएसए

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!