UP BEd Result Date 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम की डेट घोषित, 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम
UP BEd Result Date 2025
जागरण संवाददाता, झांसी। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 16 जून को घोषित किया जाएगा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 जून को हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम एजेंसी को दे दिया है।
परीक्षा परिणाम को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
UP BEd Result Date 2025 |
कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय 16 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। प्रवेश परीक्षा में 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा का मूल्यांकन के बाद वेटेज अंक व आरक्षण के आधार पर परिणाम 14 जून को तैयार कर लिया गया था। परीक्षा परिणाम की क्रॉस चेकिंग के बाद इसे एजेंसी को दे दिया गया।
गौरतलब है कि शासन ने 15 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि तय की थी, लेकिन रविवार के चलते इसे सोमवार को घोषित किया जाएगा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयोजन में तीसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा करायी गयी थी।
एक जून को थी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 1 जून को हुई थी और उसी रात से विश्वविद्यालय परिसर के सीपीएमटी भवन के स्ट्रॉग रूम में 3.05 लाख अभ्यर्थियों की ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) शीट के स्कैनिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया था। 4 दिन तक ओएमआर की डबल स्कैनिंग के बाद मूल्यांकन के लिए डिजिटल आंसर-की से मूल्यांकन प्रारम्भ किया गया। मूल्यांकन के बाद अब परीक्षा परिणाम को आरक्षण व वेटेज अंक के मानक पर तैयार किया गया।
इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पहली पाली में 89 प्रतिशत यानी, 3,05,331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 11 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे की दूसरी पाली में 3,05,099 अभ्यर्थी शामिल हुए। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर से प्रदेश के 751 परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों पर नजर रखी थी।