राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्यों समेत संयुक्त निदेशकों के तबादले, कई उप-निदेशक भी बदले गए Transfer of Educational Officers

Imran Khan
By -
0

राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्यों समेत संयुक्त निदेशकों के तबादले, कई उप-निदेशक भी बदले गए

Transfer of Educational Officers

व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग ने कई आईटीआई प्रधानाचार्य, संयुक्त व उप निदेशकों के तबादले किए हैं। इसके अनुसार राजकीय आईटीआई अयोध्या के प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ला को इसी पद पर मिर्जापुर में तैनात किया गया है।

राजकीय आईटीआई मिर्जापुर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार को इसी पद पर नैनी प्रयागराज, राजकीय आईटीआई एटा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार को इसी पद पर शाहजहांपुर, राजकीय आईटीआई आजमगढ़ के प्रधानाचार्य अरुण कुमार को इसी पद पर अयोध्या, राजकीय आईटीआई शाहजहांपुर के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह को इसी पद पर आजमगढ़, राजकीय आईटीआई देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ को उप निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज, लखनऊ में तैनात किया गया है।

इसी क्रम में उप निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय प्रमोद कुमार को राजकीय आईटीआई लखीमपुर खीरी में प्रधानाचार्य बनाया गया है। जबकि उप निदेशक पद पर पदोन्नति पाए कृष्ण कुमार को राजकीय आईटीआई देवरिया, दीपक कुमार यादव को राजकीय आईटीआई एटा में प्रधानाचार्य बनाया गया है।इसी तरह कई मंडल के संयुक्त निदेशकों व उप निदेशक के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।।

Transfer of Educational Officers
Transfer of Educational Officers



राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता व लेक्चरर के भी तबादले

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में तैनात 37 प्राचार्य - प्रवक्ता व 99 लेक्चरर के भी तबादले किए हैं। विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी की ओर से जारी आदेश में इन सभी को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।


Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!