Pairing School Information :विद्यालयों के पेयरिंग सम्बन्धी सूचना प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।

Imran Khan
By -
0
Pairing School Information :विद्यालयों के पेयरिंग सम्बन्धी सूचना प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।

Pairing School Information

445 परिषदीय स्कूलों को समायोजित करने की तैयारी

जासं लखनऊः गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय गौरैया खेड़ा में सिर्फ 13 तो प्राथमिक विद्यालय कुंवर बहादुर खेड़ा में 16 बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से तैयार की गई राजधानी के 445 परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या का कुछ ऐसा ही हाल है। अब इन्हें समायोजित करने की तैयारी है।

बीएसए ने ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जिनमें अपर्याप्त छात्र हों।

खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की जो सूची दी गई है उनमें बख्शी का तालाब के 64, चिनहट के 22, गोसाईगंज के 40, काकोरी से 38, मलिहाबाद 61, माल 58, मोहनलालगंज 40, सरोजनी नगर के करीब 59 स्कूल शामिल हैं।

Pairing School Information :विद्यालयों के पेयरिंग सम्बन्धी सूचना प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक आपको निर्देशित किया जाता है कि अपर्याप्त छात्र संख्या वाले विद्यालयों के पेयरिंग किये जाने हेतु संलग्न सूची के अनुसार निर्धारत प्रारूप पर सूचना कल दिनांक-17.06.2025 की अपरान्ह 02. 00 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसका विशेष ध्यान रखा जा कि विद्यालय पेयरिंग करते समय दोनो विद्यालयों के बीच नदी, नाला, रेलवे लाइन एवं हाइवे इत्यादि न हो।

संलग्नक-उक्तवत प्रारूप।

Pairing School Information
Pairing School Information
























Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!